कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस के अगले सीज़न को लेकर चर्चा ज़ोरों पर है, जो कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है। सलमान खान एक बार फिर होस्ट के रूप में वापसी कर रहे हैं। इस बीच, शो के संभावित कंटेस्टेंट्स के नाम भी सुर्खियों में हैं। खबर है कि ‘स्त्री 2’ की एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के परिवार से भी कोई सदस्य बिग बॉस 18 में नज़र आने वाला है।
बिग बॉस 18: महीनों तक कंटेस्टेंट्स को एक ही घर में कैद
रखने वाले इस शो से हर सीजन में कोई न कोई कंट्रोवर्सी जरूर उभरती है। हाल ही में आए ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में विशाल पांडे और अरमान मलिक का झगड़ा काफी सुर्खियों में रहा। इससे पहले भी कई सीजन अपनी कंट्रोवर्सी के लिए चर्चित रहे हैं। बावजूद इसके, शो के प्रति दर्शकों का उत्साह हमेशा बरकरार रहता है।
‘बिग बॉस 18’
पिछले सभी सीजन से बेहद अलग होने वाला है, क्योंकि इस बार की थीम “टाइम ट्रैवल” पर आधारित है। शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट्स को इस थीम के अनुसार नियमों का पालन करना होगा। इस सीजन के लिए निया शर्मा, धीरज धूपर, करम राजपाल जैसे कई चर्चित नाम सामने आ रहे हैं, जिनकी एंट्री लगभग तय मानी जा रही है। लेकिन इन सबके बीच अब एक और बड़ा नाम सामने आया है।