बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) इन दिनों फिल्म द बकिंघम मर्डर्स को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं। ये मूवी करीना के दिल के काफी करीब है क्योंकि इस फिल्म के जरिये उन्होंने बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू किया है। वहीं करीना के लिए ये साल और भी खास होने है क्योंकि एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में 25 साल का सफर पूरा कर लिया
करीना कपूर खान बॉलीवुड की लीडिंग एक्ट्रेस हैं। वह दो दशक से ज्यादा समय से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। उन्होंने ‘ओमकारा’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘जब वी मेट’, ‘3 इडियट्स’ जैसी तमाम हिट फिल्में दी हैं। आज से 25 साल पहले उन्होंने ‘रिफ्यूजी’ फिल्म से डेब्यू किया था। इस लिहाज से इस साल 20 जून को करीना ने बॉलीवुड में सिल्वर जुबली पूरी कर ली।
करीना ने पूरे किए इंडस्ट्री में 25 साल
करीना कपूर बॉलीवुड की वह अदाकारा हैं, जिनके बिना हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की तुलना अधूरी है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस के इन 25 सालों को उन्हें एक स्पेशल ट्रिब्यूट देते हुए सेलिब्रेट किया जाएगा। ऐसे में उनके नाम एक फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा।