बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को लेकर एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है। सामने आ रही मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो खबर है कि फिल्म स्टार गैलेक्सी अपार्टमेंट से शिफ्ट हो सकते हैं।
14 अप्रैल के तड़के सुबह एक बेहद परेशान कर देने वाली खबर सामने आई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर 2 बाइकर्स ने फायरिंग की है। जिसके बाद फिल्मी हलकों में हलचल तेज हो गई। साथ ही मुंबई पुलिस भी इस घटना के बाद से मुस्तैद है। सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर इस खबर के बाद से सिक्योरिटी और टाइट कर दी गई है। इस बीच एक बेहद हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। खबर है कि इस घटना के बाद से सलमान खान का परिवार परेशान है। जिसकी वजह से सुपरस्टार सलमान खान गैलेक्सी अपार्टमेंट से शिफ्ट हो सकते हैं। दुनिया में सामने आई इस रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान से जुड़ी करीबी सूत्रों ने कहा कि इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। न ही ऐसी कोई योजना है। सुपरस्टार सलमान खान अपने परिवार के साथ यहीं गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहेंगे। वो अपने घर से शिफ्ट नहीं होने जा रहे हैं। सलमान खान के परिवार में इस घटना से भय का माहौल है।