आमिर खान की बेटी इरा और नुपुर शिखरे की ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन चर्चा में है. रिसेप्शन में बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियां शामिल हुईं. मुंबई के NMACC में हुए इस प्रोग्राम में इरा बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं. हर कोई उनके लुक की चर्चा कर रहा है, खासकर लाल लहंगे की. इरा के इस लहंगे को मोनाली रॉय ने डिजाइन किया था. मोनाली ने बताया कि इरा ट्रेडिशनल लहंगा चाहती थीं, जिसमें मॉर्डन ब्लाउज हो. पूरा सेट तैयार करने के लिए हमें करीब सात महीने का वक्त लगा. इसे तैयार करने के लिए हमने 300 से ज्यादा घंटे लगाए.