Saba Azad अपनी फिल्मों और सिंगिंग से ज्यादा लव लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। सोशल मीडिया पर आए दिन उनकी और ऋतिक रोशन की कई फोटोज वायरल हो जाती हैं। हालांकि अब उनकी लव लाइफ उनके लिए मुसीबत का सबब बन चुकी है। हाल ही में एक्ट्रेस और सिंगर ने बताया कि उन्हें क्या-क्या मुश्किलें फेस करनी पड़ी हैं।
ऋतिक रोशन और सबा आजाद अपने प्यार का इकरार करने से कभी नहीं कतराए। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कभी अपने रिश्ते पर भले ही कुछ न बोला हो, लेकिन सोशल मीडिया पर वह आए दिन एक-दूजे संग तस्वीरें शेयर करते हैं।सबा ऋतिक के फैमिली फंक्शन्स में भी कई बार शामिल हो चुकी हैं, जिसकी फोटोज खुद एक्टर ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। हालांकि, एक तरफ जहां दोनों अपनी लव लाइफ में काफी खुश हैं, तो वहीं प्रोफेशनल फ्रंट पर सबा आजाद को अब काफी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं, जिसके बारे में खुद उन्होंने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर की है।सबा ऋतिक के फैमिली फंक्शन्स में भी कई बार शामिल हो चुकी हैं, जिसकी फोटोज खुद एक्टर ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। हालांकि, एक तरफ जहां दोनों अपनी लव लाइफ में काफी खुश हैं, तो वहीं प्रोफेशनल फ्रंट पर सबा आजाद को अब काफी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं, जिसके बारे में खुद उन्होंने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर की है।सबा आजाद ने बताया कि वह काफी सालों से वॉइस ओवर आर्टिस्ट के तौर पर काम कर रही थीं, लेकिन पिछले दो सालों से उन्हें वॉइस ओवर का कोई काम नहीं मिला है
उन्होंने ये भी बताया कि किस तरह डायरेक्टर सोचते हैं कि वह किसी अमीर और सक्सेसफुल एक्टर को डेट कर रही हैं, तो उन्हें शायद काम की जरूरत नहीं है। सबा आजाद ने जो पहली फोटो शेयर की, उसमें वह रिकॉर्डिंग स्टूडियो में खड़ी हुई हैं, इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “मैं अपनी पुरानी आदतों में लौट चुकी हूं, वॉइस ओवर रिकॉर्ड कर रही हूं, 2 साल बाद। इसके बाद उन्होंने कई स्टोरीज शेयर कर बताया कि उन्हें क्यों इतने समय से काम नहीं मिला और क्या-क्या दिक्कतें आई।
सिंगर के साथ-साथ एक्ट्रेस भी हैं सबा आजाद
सबा आजाद ने अपनी पोस्ट में लिखा, “क्या अभी भी हम उस अंधेरे में जी रहे हैं, जहां हम ये मान लेते थे कि अगर महिला का पार्टनर सक्सेसफुल है, तो उसे काम और खाने की कोई व्यवस्था नहीं करनी पड़ती है? या फिर उसे अपना बिल और रेंट नहीं देना पड़ता है
सिंगर के साथ-साथ एक्ट्रेस भी हैं सबा आजाद
सबा आजाद ने अपनी पोस्ट में लिखा, “क्या अभी भी हम उस अंधेरे में जी रहे हैं, जहां हम ये मान लेते थे कि अगर महिला का पार्टनर सक्सेसफुल है, तो उसे काम और खाने की कोई व्यवस्था नहीं करनी पड़ती है? या फिर उसे अपना बिल और रेंट नहीं देना पड़ता है
या फिर लोगों को ऐसा लगता है कि उन्हें अपने काम पर गर्व नहीं होना चाहिए और उसे अपना और अपने परिवार का ध्यान नहीं रखना है। ये दुखद रूप से लोगों की पिछड़ी हुई सोच है”।
आपको बता दें कि सबा आजाद सिंगर और वॉइस ओवर आर्टिस्ट के साथ-साथ एक एक्ट्रेस भी हैं। वह दिल कबड्डी, मुझसे फ्रेंडशिप करोगे, होम स्टोरीज जैसी फिल्मों में दिख चुकी हैं। इसके अलावा वह साल 2022 में वेब सीरीज रॉकेट ब्वॉयज को लेकर सुर्खियों में आई थीं