January 17, 2025

Web Stories

n59816150817124815632879b1f9b6e464795d096127d0bfce4a20455bbfbf6eb316905628501609f3a962b8058309801759959859

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का एक वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों नई कार में नजर आ रहे हैं। इस दौरान रणबीर कपूर ने पैपराजी से कुछ ऐसा कहा जो चर्चा का विषय बन गयाआलिया भट्ट संग नई कार में नजर आए रणबीर कपूर, एक्टर ने पैप्स से कहा- 'अंदर बैठ जा...'

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने हाल ही में 8 करोड़ रुपये की कार खरीदी थी। रणबीर कपूर अपनी पत्नी और एक्ट्रेस आलिया भट्ट के साथ अपनी नई कार में नजर आए। इस कपल को देखते ही पैपराजी ने उनकी तस्वीरें और वीडियो लेना शुरू कर दिया। पैपराजी बैक-टू-बैक रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को कैमरे में कैद कर रहे थे और इस दौरान एक्टर ने ऐसी बात कही कि जो चर्चा का विषय बन गई है। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के वीडियो पर रिएक्शन

एंटरटेनमेंट (Entertainment News) इंडस्ट्री के चर्चित सितारे और पति-पत्नी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पैपराजी के कैमरे में कैद हुए हैं और उनका वीडियो सामने आया है। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी नई कार में नजर आ रहे हैं जो उन्होंने हाल ही में खरीदी थी। रणबीर कपूर अपनी पत्नी के साथ जब जा रहे थे तब पैपराजी उनकी लगातार फोटोज और वीडियोज लेते नजर आए तो इस पर एक्टर ने कहा, ‘अंदर आकर बैठ जा।’ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के इस वीडियो पर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘फिल्म हिट होने के बाद इनके तेवर देखो।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘कितनी अकड़ में है ये।’ एक यूजर ने लिखा है

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अपकमिंग प्रोजेक्ट

वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर फिल्म ‘रामायण’ में काम करते नजर आएंगे। इस फिल्म को लेकर लगातार कोई ना कोई अपडेट सामने आता रहता है। डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ में रणबीर कपूर राम का रोल निभाते नजर आएंगे। वहीं, आलिया भट्ट फिल्म ‘जिगरा’ में काम करते नजर आएंगी। आलिया भट्ट की ये फिल्म इसी साल यानी 2024 में नजर आएंगी। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की इन फिल्मों के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sizzling and Stunning: Ashley Graham’s Most Alluring Pics Elizabeth Taylor: The Lost Tapes – Unseen Photos of a Hollywood Icon Pooja Hegde’s Bold and Beautiful: Hot Pics That Broke the Internet Ariana Grande & Cynthia Erivo Bring ‘Wicked’ Magic to Paris Olympics in Spectacular Style Celebrities Who Are Leos: All the Stars Celebrating Birthdays This Season