बॉलीवुड इंडस्ट्री की पंगा गर्ल कंगना रनौत राजनीति में अपना कदम रख चुकी हैं। कंगना रनौत चुनाव जीतकर लोकसभा तक पहुंच गई हैं, लेकिन हम बात सिर्फ कंगना रनौत के एक्टिंग करियर के करेंगे। इस इंडस्ट्री में कंगना ने कई शानदार फिल्में की हैं। कई कलाकारों के साथ अच्छी दोस्ती भी निभाई है, लेकिन कंगना रनौत का पंगे ज्यादा हुए हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री में कंगना रनौत ने कई कलाकारों के साथ बहस की है, तो कुछ को बुरी तरह सुनाया भी है। आज हम आपको उन एक्टर्स के बारे में बताते हैं, जिनके साथ कंगन रनौत की एक प्रतिशत भी नहीं बनती है
दावा किया जाता है कि कंगना रनौत और ऋतिक रोशन एक समय पर रिलेशनशिप में रह चुके हैं। दोनों फिल्म कृष 3 की शूटिंग के करीब आए। कंगना ने ऋतिक रोशन पर कई गंभीर आरोप लगाए थे
कंगना रनौत आलिया भट्ट को निशाना बनाने का मौका एक बार नहीं छोड़ती हैं। उन्होंने आलिया को फिल्म गली बॉय देखने के बाद औरत दर्जे की एक्ट्रेस का टैग दिया था। हालांकि, आलिया ने कभी कंगना को जवाब नहीं दिया
कंगना रनौत कई बार रणबीर कपूर को नेपोटिज्म के नाम पर घेर चुकी हैं। इसके अलावा, कंगना ने रणबीर की फिल्म एनिमल की खूब आलोचना की थी
कंगमा रनौत ने अनन्या पांडे की बॉलीवुड में एंट्री पर ही सवाल उठा दिया था। एक बार कंगना ने अनन्या के टैलेंट का नेशनल टीवी पर ही मजाक उड़ाया था। कंगना का वो वीडियो जमकर वायरल हुआ था
करण और कंगना रनौत के बीच 36 का आंकड़ा है। कंगना ने करण को उन्हीं के चैट शो में खरी खोटी सुनाई थी। इसके अलावा कंगना रनौत कई बार नेपोटिज्म के नाम पर घेर चुकी हैं